देश - विदेश

महाकुंभ मेले में भगदड़: 30 की मौत, मंत्री संजय निषाद के बयान पर विवाद

Ad

प्रयागराज:- महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और प्रशासन की तत्परता के चलते स्थिति को और बिगड़ने से रोक लिया गया, लेकिन इस घटना ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख डॉ. संजय निषाद के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, “जहां इतनी बड़ी भीड़ और इतना बड़ा प्रबंध हो, वहां छोटी-मोटी घटनाएं हो ही जाती हैं।” उनके इस बयान को संवेदनहीन बताते हुए विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है।

घटना के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।