उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश 1 जनवरी से, 93 पाठ्यक्रमों में मिलेगा दाखिला


हल्द्वानी – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र जनवरी 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 जनवरी 2026 से शुरू की जा रही है, जो 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस सत्र में विश्वविद्यालय के स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), प्रमाणपत्र एवं डिप्लोमा स्तर के कुल 93 अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य राज्य एवं देश के दूरस्थ, कार्यरत और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को सहज रूप से पहुंचाना है। इसी उद्देश्य के तहत जनवरी 2026 सत्र के लिए विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा प्रदान की जा रही है।
कुलपति ने बताया कि संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संपन्न होगी। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://online.uou.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्टस में दिए गए दिशा-निर्देश, पात्रता मानदंड और अन्य आवश्यक जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने की सलाह दी गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी नए आवेदकों के लिए सही एबीसी आईडी (Academic Bank of Credits ID) और डीईबी आईडी (Distance Education Bureau ID) उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। यदि कोई अभ्यर्थी सही एबीसी आईडी या डीईबी आईडी प्रस्तुत नहीं करता है, तो यूजीसी-डीईबी के नियमों के तहत उसका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।
प्रो. लोहनी ने इच्छुक विद्यार्थियों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय नवाचार, गुणवत्ता और समावेशी शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।





