उत्तराखण्डचमोलीज़रा हटके

Uttarakhand:-उत्तराखंड में बड़ा हदसा, भारी भूस्खलन, आठ घायल, राहत बचाव कार्य जारी

Ad

Uttarakhand: – जनपद के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट हेलंग पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है। जिससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे 8 लोग घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में 8 लोगों के घायल हुए हैं। 4 लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। वहीं पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।

घायलों की पहचान प्रवीण प्रकाश पुत्र कमल लाल निवासी उर्गम जोशीमठ उम्र 34,पवन सिंह पुत्र सते सिंह निवासी सौरमठ टिहरी गढ़वाल उम्र 33 के अलावा नत्थू राउत पुत्र हराधन राउत निवासी करिया झारखंड 45 वर्ष तथा आकाश पुत्र लल्लू राम निवासी लखीमपुर खीरी उम्र 20 के रूप में हुई है ।

Ad Ad

Related Articles