Haldwani:-अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर कुसुमखेड़ा- कमलुवागांजा रोड के नागरिकों ने उठाई पारदर्शिता की मांग


हल्द्वानी – कुसुमखेड़ा से कमलुवागांजा रोड पर चल रही अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरी चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में वार्ड-42 के पार्षद धीरज पाण्डे के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और अतिक्रमण चिन्हीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन द्वारा वर्तमान में भवनों की नपाई का कार्य किया जा रहा है, लेकिन क्षेत्रवासी यह जानना चाहते हैं कि अतिक्रमण मापने के लिए क्या मानक और पैरामीटर तय किए गए हैं। क्षेत्रवासियों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि अधिकांश भवनों का निर्माण पूर्व में विधिपूर्वक पास कराए गए नक्शों के आधार पर किया गया है। यदि अब प्रशासन चिन्हीकरण कर भवनों को ध्वस्त करता है, तो संबंधित व्यक्तियों को मुआवजा प्राप्त करने का अधिकार होना चाहिए। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण चिन्हीकरण की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए, प्रत्येक भवन मालिक को लिखित नोटिस दिया जाए और उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया जाए। क्षेत्रवासियों ने बलपूर्वक कार्रवाई के विरोध में भी अपना रुख स्पष्ट किया है, और कहा है कि बिना उचित सूचना और समन्वय के जबरन कार्रवाई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगी। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मापदंडों की स्पष्ट जानकारी दी जाए और किसी भी कार्रवाई से पहले नागरिकों को उनके अधिकारों के तहत न्यायिक प्रक्रिया में जाने का अवसर दिया जाए। इस दौरान कई स्थानीय नागरिक भी पार्षद के साथ मौजूद रहे और अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।