उत्तराखण्डज़रा हटकेदेहरादून

हरिद्वार से उठी आवाज़ रंग लाई, सीएम धामी ने माना युवाओं का हक — होगी सीबीआई जांच

Ad

हरिद्वार पेपर लीक प्रकरण में युवाओं का संघर्ष रंग लाया, सीएम धामी ने मांगी सीबीआई जांच

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई। परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर आने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

युवाओं ने लगातार आठ दिनों तक धरना दिया और केवल सीबीआई जांच पर अड़े रहे। इस बीच जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह सहित आला अधिकारियों ने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, लेकिन छात्र अपनी मांग से पीछे नहीं हटे।

आख़िरकार आठवें दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने मौके पर ही लिखित संस्तुति भी दी। साथ ही सीएम धामी ने यह भी घोषणा की कि परीक्षा में शामिल छात्रों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से नामों की सूची मांगी गई है।

इस फैसले के बाद छात्रों में राहत और उम्मीद दोनों जगी हैं। युवाओं का कहना है कि अब उन्हें न्याय की उम्मीद है और दोषियों को सज़ा मिलेगी।

Ad Ad Ad

Related Articles