उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

नैनीताल दौरे पर सीएम धामी, मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर किया सम्मानित

Ad

नैनीताल – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीर भट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सीएम धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ सुना। इसके बाद उन्होंने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सौ से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सीएम धामी ने मंच पर बुलाकर ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्या भारती की शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सरकार हरसंभव सहयोग करेगी और इसके लिए शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएम धामी ने इस मौके पर नकल माफियाओं पर सख्त रुख अपनाने की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य में परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसकी कमान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को सौंपी गई है। धामी ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

आपदा प्रबंधन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में अलग-अलग प्रकार की आपदाएं चुनौती बनी हुई हैं। सरकार वैज्ञानिक पद्धति से पूर्वानुमान लगाकर आपदा से होने वाले नुकसान को न्यूनतम करने के प्रयास में जुटी है। उन्होंने कहा कि आपदाओं से निपटने के लिए सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है।

Ad Ad Ad

Related Articles