Dehradun:-भाजपा को बड़ी राजनीतिक जीत, चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित


भाजपा को बड़ी राजनीतिक जीत, चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
देहरादून – उत्तराखंड में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी के चार अधिकृत प्रत्याशी बिना किसी प्रतिद्वंद्विता के निर्विरोध विजयी घोषित किए गए हैं। उत्तरकाशी से रमेश चौहान, पिथौरागढ़ से जितेन्द्र प्रसाद, उधमसिंह नगर से अजय मौर्या और चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत हासिल की।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल न करने के चलते ये सभी उम्मीदवार बिना मतदान के ही विजयी घोषित कर दिए गए। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने इन सभी को हार्दिक बधाई देते हुए इसे पार्टी की जनस्वीकृति और मजबूत संगठन का प्रमाण बताया है। 14 अगस्त को होने वाले मतदान और मतगणना की औपचारिकताएं अब इन चार पदों पर नहीं होंगी, क्योंकि सभी प्रत्याशी पहले ही निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।


