Dehradun:- इन जगहों पर नए निर्माण कार्यों पर लगी पूर्ण रोक, उल्लंघन में अफसरों पर एक्शन, मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश


देहरादून – उत्तराखंड में लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम धामी ने पर्वतीय क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में नए निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से खतरनाक माने जाने वाले सभी स्थानों की तुरंत पहचान की जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर किसी भी प्रकार की नई बसावट या निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नदियों, नालों और प्राकृतिक जल स्रोतों के किनारों पर सरकारी और निजी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगाने के आदेश दिए। सभी जिलाधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन में रोकथाम ही सबसे बड़ा उपाय है और जनहित को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में ठोस कदम उठाना अनिवार्य है।



