हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक, 112 मामलों पर हुई सुनवाई


कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के सख्त निर्देश, आवासीय नक्शों के दुरुपयोग पर रखी जाए कड़ी नजर
हल्द्वानी – हल्द्वानी के सर्किट हाउस में आज जिला विकास प्राधिकरण बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने की, जबकि इस अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित जिला विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान आवासीय एवं कमर्शियल गतिविधियों से जुड़े कुल 112 मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन भवनों के आवासीय मानचित्र स्वीकृत किए जा रहे हैं, उनका किसी भी प्रकार से व्यावसायिक दुरुपयोग न होने पाए, इस पर विशेष निगरानी रखी जाए।
कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा जिले में खरीदी गई भूमि पर बनाए जा रहे आवासीय एवं व्यावसायिक निर्माणों की नियमित और सतत मॉनिटरिंग की जाए, ताकि नियमों का उल्लंघन न हो और योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में बोर्ड द्वारा नैनीताल और भीमताल क्षेत्र में दर्जनों आवासीय भवनों के मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी निर्माण कार्य नियमानुसार, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुरूप हों।
कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण का उद्देश्य क्षेत्र का संतुलित, सुरक्षित और योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित करना है, इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





