Nainital:-कैंची धाम परियोजनाओं का डीएम ने लिया जायजा, समय पर काम पूरा करने के निर्देश


नैनीताल: नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को कैंची धाम परिक्षेत्र में मानसखंड परियोजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों और बायपास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने भवाली बायपास निर्माण कार्य का जायजा लिया। विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बायपास का कार्य अगस्त तक पूरा होना था लेकिन मानसून के कारण विलंब हुआ है। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने और 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कर बायपास चालू करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कैंची धाम बायपास की सड़क कटिंग का निरीक्षण किया। विभाग ने बताया कि 6 किलोमीटर कार्य पूरा हो चुका है जबकि 4 किलोमीटर कार्य शेष है, जिसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पुल के पूर्ण होने तक इस बायपास को रातीघाट से जोड़ने वाली लिंक रोड से कनेक्ट किया जाए, ताकि आपातकालीन वाहनों को ट्रैफिक जाम से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने रातीघाट में बने अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने नदी से हो रहे भू कटाव को रोकने हेतु सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग रखी। साथ ही रोड कटिंग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन और संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण पर भी ध्यान देने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी कैंची धाम पहुंचीं और वहां निर्माणाधीन पार्किंग, पैदल पुल, पाथवे, ध्यान केंद्र, सार्वजनिक शौचालय तथा मेडिकल हेल्प केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग को सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


