Lalkuan:-मोटाहल्दू चौराहे पर दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर और उपकरण बरामद, आरोपी पुलिस के हवाले लालकुआं


लालकुआं – क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की अगुवाई में बुधवार को मोटाहल्दू चौराहे पर एक बड़ी कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान एक दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर, छोटा गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए। मौके पर मौजूद दुकान संचालक को टीम ने हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोटाहल्दू क्षेत्र में संदिग्ध तरीके से गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और दुकान से गैस रिफिलिंग से जुड़े सामान जब्त किए।
अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही, भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षक ने यह भी कहा कि लालकुआं क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लगातार निगरानी रखी जाएगी।


