Education:- कोचिंग के पैसे नही थे, फिर भी मेहनत से पीछे नही हटे हल्द्वानी के अर्थ बिष्ट, निकाल दिया जेईई अब नीट की कर रहे है तैयारी… पड़े पूरी खबर.
जेईई मेन्स में श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल के अर्थ को मिली सफलता
हल्द्वानी में नाना-नानी के यहां रहकर कर रहे हैं पढ़ाई, 99.93 परसेंटाइल आई
हल्द्वानी – जेईई मेन्स सेशन-2 में हल्द्वानी के अर्थ बिह ने सफलता पाई है। उन्होंने 99.93 प्राप्त कर ऑल इंडिया स्तर पर 3192वीं रैंक प्राप्त की है। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अर्थ के पास कोचिंग करने को पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने सेल्फ स्टडी कर कामयाबी हासिल की है। हमारे संवाददाता को अर्थ ने बताया कि वे ठंडी सड़क स्थित श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। इस साल उन्होंने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दी है।
कोचिंग के पैसे नहीं थे, अर्थ ने मेहनत से निकाला जेईई
इसी के साथ ही उन्होंने जेईई की तैयारी भी शुरू की। सोशल मीडिया और दोस्तों से पठन सामग्री जुटाकर मेहनत की। मूल रूप से ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी अर्थ बिष्ट के पिता विजय सिंह बिष्ट काशीपुर में ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। करीब आठ साल पहने उनका निधन हो गया था। इसके बाद मां जानकी बिष्ट ने अपने एकलौते बेटे
को पढ़ाने और उसकी देखभाल का बीड़ा उठाया। जानकी बिष्ट निजी कंपनी में सेल्स से जुड़ा काम करती है। अर्थ ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कुछ समय पहले हल्द्वानी का रुख किया। यहां ये कैनाल रोड स्थित हीरा विहार में अपने नाना- नानी के यहां रह रहे हैं। श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रबंधक सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, प्रधानाचार्य विजय जोशी ने शुभकामनाएं दी हैं।