उत्तराखण्ड

Nainital:- मतगणना से लेकर अपहरण तक… हाईकोर्ट ने मांगा जिलाधिकारी व एसएसपी से शपथ पत्र,अगली सुनवाई कल

Ad

नैनीताल- उच्च न्यायालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश की डबल बेंच ने अब अगली सुनवाई मंगलवार के दिन निश्चित की है। अब नैनीताल हाईकोर्ट मंगलवार यानी 19 अगस्त को फिर मामले की सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच में चली सुनवाई के दौरान रिपोलिंग को लेकर बहस हुई जिस पर कोई निर्णय नहीं होने के बाद मंगलवार को री- पोल के मामले में भी सुनवाई करेगा ।जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव के दिन बलपूर्वक उठाये गए 5 जिला पंचायत सदस्य सोमवार को हाईकोर्ट में पेश किए गए। लेकिन आज उनसे कोर्ट की तरफ से कोई पूछताछ नहीं हुई है। इस मामले की अगली सुनवाई कल 19 अगस्त को भी जारी रहेगी ।दूसरी ओर मतदान के दिन जिला पंचायत स्थित मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर हथियारों के साथ के एक गिरोह के वहां पहुंचने पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे पुलिस की असफलता बताया है और एस एस पी से इस मुद्दे पर विस्तृत शपथ पत्र देने को कहा है।जबकि जिलाधिकारी वन्दना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश होकर 15 अगस्त की सुबह 3 बजे मतगणना किये जाने को नियमानुसार बताया तथा कहा कि मतगणना के बाद मतपत्र ट्रेजरी के लॉकर में रखे गए थे। जिन्हें आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। कोर्ट ने जिलाधिकारी से भी इस मामले में शपथ पत्र मांगा है।इधर काँग्रेस की ओर से सोमवार को नई रिट फाइल कर जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के लिये पुनर्मतदान की मांग की है।आज सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वे सभी वीडियो देखें जिनमे रेनकोट पहने लोग 5 सदस्यों को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इसके अलावा घटना के बाद कुछ युवकों द्वारा सोशियल मीडिया में “नैनीताल को हिला डाला” शीर्षक से डाले गए वीडियो को भी देखा है। जिस पर कोर्ट ने गहरी चिंता जताई है।एस एस पी ने इन आरोपियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।इधर हाईकोर्ट परिसर में निषेधाज्ञा लागू है और कोर्ट के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles