उत्तराखण्डज़रा हटकेलालकुआं

भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा द्वारा गरीब परिवारों के लिए गर्म वस्त्र व कंबल इत्यादि के लिए धन संग्रह

Ad

भारत विकास परिषद्, रूद्रपुर शाखा द्वारा लगातार 25 वर्षों से किए जाने वाला कार्यक्रम “पहनने लायक गर्म वस्त्र संग्रह एवं कंबल, स्वेटर इत्यादि के लिए धन संग्रह का आयोजन 8-9-10-12 जनवरी 2025 को रुद्रपुर मेन बाजार, एलायंस कॉलोनी एवं ओमेक्स कॉलोनी में किया गया।

यह कार्यक्रम रूद्रपुर शाखा द्वारा पिछले २५ वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। पहनने लायक गर्म वस्त्र जो अब घरों में नहींपहने जाते उनको एकत्रित कर उसको जरूरतमंदों को परिषद द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। सबके सहयोग से एकत्रित धनराशि से स्वेटर, कंबल इत्यादि भी सर्दी से बचने के लिए जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है।

संग्रह के दौरान परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, सदस्यगण हरनाम चौधरी, विष्णु सक्सैना, राजकुमार खनिजो, दीपक अरोरा, अतुल बंसल, कैलाश राजपूत, राकेश तनेजा,अशोक सिंघल, मनीष अग्रवाल, बरीत सिंह, विजय भूषण गर्ग, शक्ति बठला, संजीव अरोरा, राहुल सिंघल, अजय अग्रवाल, मनोज मित्तल,

आनन्द अग्रवाल, विपिन गुलाटी, संजय सिंघल, मनोज अरोरा, सुरेश बब्बर, विशाल खेड़ा, निखिलेश शांडिल्य, अमित गंभीर, रोहित सलूजा, विपिन लूथरा, जतिन अग्रवाल, राजेंद्र सहाय, राकेश बंसल, राज कुमार बिंदल, यमन बब्बर, पंकज बांगा, संजय ठुकराल,

गोपाल माहेश्वरी, केवल कृष्ण इशपुजनी, राजेश सलूजा, ललित गोयल एवं वीर सावरकर शाखा के शशांक गुप्ता एवं सनी धवन उपस्थित थे। एलायंस के सोसाइटी के राजू मुंजाल, राज कुमार चौधरी, मनु खुराना व ओमेक्स कॉलोनी में सोसाइटी के राकेश चौहान,शिखर सिन्हा , रगोड़े जी व अन्य महानुभाव में संग्रह के दौरान उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles