उत्तराखण्डक्राइम

Haldwani:- IPL टीम बनाने को लेकर हुआ विवाद दोस्त ने दोस्त पर तमंचे से झोंक दिया फायर,गिरफ्तार…

Ad

हल्द्वानी :- सुशील कुमार मौर्य पुत्र किशन मौर्य निवासी आनन्दपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल की तहरीर बाबत अभियुक्त द्वारा वादी के भतीजे वेदान्त मौर्य को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर देना व गाली गलौज करने के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 177/2024 धारा 307/504 भादवि बनाम किशन उर्फ बब्लू पंजीकृत कराया गया। विवेचना उ0नि0 दीपक बिष्ट कोतवाली हल्द्वानी द्वारा की जा रही है।

उपरोक्त मामले का तत्काल संज्ञान लेकर प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा एसपी सिटी  प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देश पर दिये गये।

क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन* किया गया। टीम द्वारा लगातार की जा रही अभियुक्त की तलाश, सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज दिनाॅक-24.04.2024 को *बेलबाबा मन्दिर के 500 मीटर की दूरी पर मोतिया लाईन के पास रामपुर रोड हल्द्वानी से अभियुक्तगण 1- किशन ठाकुर उर्फ बब्लू 2- सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार* किया गया ।

पूछताछ करने पर दोनों ने बताया बताया कि सुशील मौर्य हमारा दोस्त था जिसके घर आना जाना रहता था दिनांक 20.04.2024 को आईपीएल में टीम बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिस कारण मारपीट व गुस्से में आकर हम लोगो ने तमंचे से फायर कर दिया था। अभियुक्तगणों मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी

1- किशन ठाकुर उर्फ बब्लू पुत्र स्व0 कविराज ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी ढालीपुर ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून

2- सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 करन शाही निवासी सूर्य विनायक वार्ड न0 05 चैकी सूर्य विनायक जिला भक्तपुर काठमांडू नेपा

 

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles