उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी महिला चोर गैंग को चोरी के समान के साथ 2 घंटे में गिरफ्तार

Ad

नैनीताल/हल्द्वानी – करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुआ-भतीजी महिला चोर गैंग को हल्द्वानी पुलिस ने मात्र 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं से चोरी के सामान सहित ₹3,000 नकद, एटीएम और आधार कार्ड बरामद हुए।

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की रोकथाम और निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में चौकी मंगलपङाव की टीम ने तेज़ कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण:

09 अक्टूबर 2025 को वादिनी सुशीला आर्या ने थाना-काठगोदाम में तहरीर दी कि वह करवाचौथ की खरीददारी के लिए बाजार में थीं, तभी दो महिलाएं उनके पर्स को चुराकर भाग गईं। तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 340/2025 दर्ज की गई।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध महिलाओं की पहचान की। गिरफ्तार महिलाएं थीं:

मिथलेश पत्नी सुरेन्द्र, उम्र 24 वर्ष, बरेली

मीना पत्नी रामकिशोर, रुद्रपुर मूल निवासी, बरेली

दोनों महिलाओं ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मिलकर त्योहारों के समय बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के पर्स और ज्वेलरी चोरी करती थीं। इससे पहले भी हल्द्वानी बाजार में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तारी टीम में शामिल:

उ0नि0 गौरव जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपङाव

नापु भूपाल सिंह, चौकी मंगलपङाव

नापु संतोष विष्ट, चौकी मंगलपङाव

म0का0 राधारानी, चौकी मंगलपङाव

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने सामान और पर्स की सुरक्षा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Ad Ad Ad

Related Articles