उत्तराखण्ड

Haldwani:- नगर निगम के नाम पर शनि बाजार के बाहर बंबइया हफ्ता वसूली..देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो 

हल्द्वानी – हल्द्वानी के बहुचर्चित शनि बाजार के बाहर लग रहा अवैध रूप से बाजार की हफ्ता वसूली का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है वीडियो में देखा जा रहा है कि दो लोग शनी बाजार के बाहर अवैध रूप से लग रही दुकानों से वसूली कर रहे हैं और आलम यह है कि पैसों के लिए वसूली कर रहे लोगों द्वारा दुकानदारों के साथ मोलतोल भी किया जा रहा है।

बताते चले कि नगर निगम द्वारा शनि बाजार के अंतर्गत नियमों के मुताबिक ठेका दिया गया है और नियम में साफ-साफ लिखा है कि बाजार के अंतर्गत प्रत्येक दुकान का क्षेत्रफल और व्यापार के हिसाब से शुल्क तह है इसके बावजूद भी निर्धारित शुल्क से ज़्यादा लिया जाता है और शनिबाजार के बाहर मंडी रोड पर अवैध बाजार लगवाकर बंबइया वसूली की जाती है सड़क पर बाजार लगने से दिनभर जाम की स्थिति रहती है शहर वासियों से लेके गौलापार के नागरिक शनिवार के दिन बेहद दिक्कत में रहते है मरीजों की एम्बुलेंस तक नहीं निकल पाती गौरतलब है कि यह सब कुछ नगर निगम से लेकर तमाम बड़े प्रशासनिक अफसरों की नाक के नीचे होता है इसी रोड से डीएम,सिटी मजिस्ट्रेट,नगर आयुक्त,सब गुजरते है फिर भी किसी के कान पर जू नहीं रेंग रही है। फिलहाल उक्त प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय है और तमाम नागरिकों की ज़बानों की रौनक बना हुआ है पिछले तीन साल में इस बात की शिकायत पीड़ित फड़ व्यवसाय द्वारा कई बार की गई लेकिन अफसरों की जेब गर्म होती रही और मामला ठंडे बस्ते में जाता रहा।

Related Articles