HALDWANI,BANBHULPURA:- हिंसा मामले में 101 लोगों में से एक की ज़मानत मंजूर, ये रहा रिहाई का कारण..
हल्द्वानी:- बनभूलपुरा हिंसा के मामले मे गिरफ्तार हुए 101 लोगों में से एक शख्स तस्लीम कुरैशी वल्द साबिर हुसैन को बीमारी के आधार पर जमानत मिल गई है, मामले की सुनवाई ए,डी जे फस्ट की कोर्ट हल्द्वानी में चल रही थी, आपको बता दे कि जमीयत उलेमा हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी के प्रयासों से ,जमीयत की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट शाहिद नदीम अंसारी,एडवोकेट मुजाहिद हुसैन की निगरानी में , हल्द्वानी के वकील एडवोकेट मनीष पांडे, एडवोकेट विजय पांडे, एडवोकेट दानिश, एडवोकेट आसिफ, इस पूरे मामले को देख रहे थे, जमीयत के हल्द्वानी नगर अध्यक्ष मौलाना आसिम ने बताया की जमीयत उलेमा हिन्द बनभूलपुरा हिंसा मामले में शुरू से ही कानूनी कार्यवाही कर रही हैं और लगभग 65 अभियुक्त के मामले जमीयत उलेमा देख रही हैँ और आगे भी इसी तरह काम जारी रहेगा,लोगो को सब्र के साथ दुआओ का एहतमाम करना चाहिए।