Haldwani:- बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के तस्कर को चरस के साथ किया गिरफ्तार


हल्द्वानी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों /बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के निर्देश पर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने एक व्यक्ति को अवैध चरस की तस्करी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया ।पुलिस टीम द्वारा अभि0 नईम शाह पुत्र नन्हे शाह निवासी इन्द्रानगर वरसाती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को चरस की तस्करी करते हुऐ वहद् गोलापुल से तीनपानी रोड पर प्रथम यात्री शेड थाना बनभूलपुरा नैनीताल से 199.15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 FIR NO- 53/25 U/S 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं। अभि0 पूर्व मे भी चोरी के केस मे जेल जा चुका है ।
पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
उ0 नि0 जगवीर सिह
कानि0 भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा,
कानि0 मौ0 यासीन,
कानि0 राजीव कुमार