उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी
Haldwani:-भरी धूप और उमस में भी मतदाताओं में उत्साह, प्रशासन अलर्ट


हल्द्वानी -:हल्द्वानी विकासखंड के सभी पोलिंग बूथ पर भारी गर्मी उमस और धूप के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है मतदान स्थल पर लंबी-लंबी कतारें इस बात का प्रमाण है। जहां एक और अपने ग्रामीण क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर मतदाता मतदान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी मतदाताओं का विशेष ख्याल रख रहा है बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने का अवसर दिया जा रहा है। सुबह से लगभग 30 बूथ का निरीक्षण करके आए अपर जिला अधिकारी विवेक राय का कहना है कि जिले के चारों विकास करो में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतदान चल रहा है और लोगों को अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के प्रति भारी उत्साह है।

