Haldwani:-नैनीताल जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सुराज सेवा दल ने उठाए सवाल,SDM को ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री से रखी मांग


Haldwani: – नैनीताल जनपद में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सुराज सेवा दल ने गहरी चिंता जताई है। संगठन का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से जिले में मारपीट, धमकाने और गुंडागर्दी जैसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सुराज सेवा दल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो जनपद में अराजकता फैल सकती है। संगठन ने मांग की है कि असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाए, पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और आम जनता को सुरक्षा का ठोस अहसास कराया जाए। सुराज सेवा दल ने साफ कहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो संगठन को जनहित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष विशाल शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि सिंह, विष्णु दत्त उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी, अम्बा दत्त भट्ट, अमित साह, विनोद पाठक, मीनाक्षी, पूजा, ज्योति, गोविन्द, मुस्ताक आदि उपस्थित रहे।





