Haldwani:-नशा कारोबार पर करारा प्रहार, नकली शराब के सौदागर सलाखों के पीछे


हल्द्वानी – उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत जनपद नैनीताल में नशा मुक्त समाज की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के निर्देशों के क्रम में कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 20 अप्रैल 2025 को चेकिंग के दौरान रामपुर रोड, बजवाल ट्रेडर्स के समीप से सचिन जायसवाल (उम्र 34 वर्ष, निवासी बरेली) एवं सोनू कश्यप (उम्र 30 वर्ष, निवासी बरेली) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 लीटर नकली शराब, 20 लीटर स्प्रिट, उपकरण एवं सामग्री सहित एक स्कूटी बरामद की।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त नकली शराब बनाने और बेचने का अवैध धंधा कर रहे थे। इनके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
गिरफ्तारी टीम राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, व०उ०नि० रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी, उ०नि० संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, हे०कानि० ललित श्रीवास्तव कोतवाली हल्द्वानी, कानि० चन्दन नेगी एसओजी, कानि० सीपी संतोष बिष्ट एसओजी, कानि० राजेश बिष्ट एसओजी, कानि० अरविन्द बिष्ट एसओजी, कानि० युगल किशोर मिश्रा कोतवाली हल्द्वानी, कानि० मो0 अजहर कोतवाली हल्द्वानी मौजूद रहे।