Haldwani:-कुमाऊं में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव: कमिश्नर दीपक रावत के सख्त निर्देश, शांति व निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता


हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल के विभिन्न कॉलेजों में 27 सितंबर को होने जा रहे छात्र संघ चुनावों को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमे की जिम्मेदारी बढ़ गई है। छात्रों का जोश अक्सर माहौल को गरमा देता है, ऐसे में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और कॉलेज प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कहा कि छात्र राजनीति लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, इसलिए पारदर्शिता और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
कमिश्नर ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए। जहां भी विवाद की आशंका हो, उसे तत्काल संवाद और समझदारी से सुलझाया जाए। उन्होंने विशेष तौर पर एसडीएम और सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करने को कहा है।
प्रशासन का मानना है कि समय रहते सतर्कता बरती गई तो किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता है। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा, ताकि युवा अपनी लोकतांत्रिक भागीदारी शांति और अनुशासन के साथ निभा सकें।


