उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-लो जी बिजली के स्मार्ट मीटर का अचंभा एक महीने का बिजली बिल आ गया 46 लाख 60 हजार

Ad

नैनीताल – नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 43 अरावली वाटिका छडायल के रहने वाले हंसा दत्त जोशी के हाल ही बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाया था जिसके बाद इस स्मार्ट मीटर से उन्हें बिजली सप्लाई होने लगी,जब एक महीने बाद स्मार्ट मीटर का बिजली विभाग ने बिल भेजा तो हंसा दत्त जोशी के होश उड़ गए और बिल में भुगतान राशि को देखकर उनके पैरों से जमीन खिसक गई यह बिजली का बिल सिर्फ 4/5 का हजार का नहीं है बल्कि पूरे 46 लाख 60 हजार 151 रुपए का आया था,जब पीड़ित ने इस मामले की शिकायत ऊर्जा निगम से करते हुए उनके सामने गुहार लगाई है, हंसा दत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया करीब एक महीने पहले ही एक निजी कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने उनके घर आकर स्मार्ट मीटर लगाया और उसके बाद बाद दो दिन पहले ही उन्हें आन लाइन के जरिए से एक महीने का बिजली बिल मिला तो उनके होश उड़ गए बिल कोई दो चार हजार रुपए का नहीं बल्कि 46 लाख 60 हजार 151 रुपए था, उन्होंने जब बिजली के बिल की भुगतान की मोटी रकम देखी तो वह उलझन में पड़ गए और इसकी शिकायत हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के अफसरों से की है हंसा दत्त जोशी को वहां से हीरानगर के आफिस में भेज दिया गया जहां अप्सराओं ने जल्द बिल को सुधारने का आश्वासन दिया है स्थानीय ग्रामीणों ने यूपीसीएल डिविजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता ने इस मामले कहा कि उपभोक्ता के पुराने बिजली मीटर मे कुछ गड़बड़ी थी, जिसकी वजह से उनका बिल इतना अधिक आया है उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के मकान पर स्मार्ट मीटर लगाया गया है और मीटर बिल्कुल सही है शिकायत आने के बाद उपभोक्ता का बिजली बिल सुधारा जा रहा है।

Related Articles