Haldwani:-मंडी परिषद के डीजीएम कार्यालय का लोकार्पण, किसानों को मिलेगी नई तकनीक व सुविधाएँ


हल्द्वानी: हल्द्वानी में आज उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने मंडी परिषद के नव निर्मित डीजीएम कार्यालय का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण कार्य करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है।
लोकार्पण के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मंडी परिषद की आय को लगभग 200 करोड़ रुपये तक पहुंचाया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और इसी दिशा में लगातार काम हो रहा है।
उन्होंने बताया कि रुद्रपुर और देहरादून में जैविक मंडी स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसानों की मदद के लिए मंडी परिषद अब ड्रोन तकनीक को भी अपनाने जा रही है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सेब उत्पादक किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए मंडियों और व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, वरिष्ठ बीजेपी नेता ध्रुव रौतेला,
मंडी परिषद के प्रबंध निदेशक हेमंत वर्मा, जीएम निर्मला बिष्ट, रुद्रपुर मंडी समिति के सचिव विश्वविजय सिंह देव, हल्द्वानी मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


