Haldwani:- आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, जिलाधिकारी ने दिए 6 माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश


हल्द्वानी। शहर के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैम्प कार्यालय में बैठक कर हल्द्वानी में अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में शिक्षा विभाग, कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग और डिजाइन एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय का निर्माण राजकीय इंटर कॉलेज, कालाढूंगी रोड स्थित पुराने दोमंजिला हेरिटेज भवन में किया जाएगा। इस भवन का जीर्णोद्धार करते हुए इसे मूल स्वरूप में संरक्षित किया जाएगा। साथ ही इसे आधुनिक और मॉडल पुस्तकालय के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय न केवल छात्रों बल्कि शहर के अन्य पाठकों के लिए भी लाभकारी होगा। पुस्तकालय में लगभग 100 से अधिक पाठकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 75% धनराशि कार्यदायी संस्था को जारी की जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को 6 माह के भीतर गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्य शिक्षा अधिकारी को लाइब्रेरी के संचालन के लिए एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में जनोपयोगी, समसामयिक और परीक्षोपयोगी पुस्तकों को शामिल किया जाएगा।
भविष्य में पुस्तकालय के सफल संचालन और रखरखाव के लिए जिलाधिकारी ने EOI आमंत्रित कर उपयुक्त संस्था का चयन करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, कार्यदायी संस्था के आर्किटेक्ट और विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।