Haldwani:- लगातार हो रही मूसलाधार बारिश,वाहन चालको को सावधानी बरतने की हिदायत,कलसिया नाला, देवखड़ी नाले के आस पास रह रहे लोगो की प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग..देखे वीडियो
जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते आने-जाने वाले वाहन चालको को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है।
हल्द्वानी:- बारिश के कारण सड़कें गीली और फिसलन वाली हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।गाड़ी के ब्रेक्स और टायर की स्थिति पर ध्यान देने और पर्याप्त दूरी बनाए रखने हेतु बताया जा रहा है। इसके अलावा, सड़क पर जलभराव या कीचड़ से बचने के लिए सतर्क रहें।
और रात्रि को अनावश्यक यात्रा करने से बचने की हिदायत दी जा रही है।वही कलसिया नाला, देवखड़ी व तपोवन काठगोदम क्षेत्र में भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत आम जनता को अलर्ट रहने हेतु एनाउंसमेंट कर सूचित किया जा रहा है। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपाई, एसडीएम परितोष वर्मा,तहसीलदार सचिन कुमार और एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा लगातार नालों के आस पास रहे रहे लोगो से सावधान रहने की अपील कर रहे है।