Haldwani:-पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार — वनभूलपुरा से नशे का इंजेक्शन सप्लायर गिरफ्तार


हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को दबोचने में सफलता पाई है।
पुलिस ने मो0 युनुस पुत्र मो0 युसुफ निवासी इन्द्रानगर, गोपाल मंदिर के पास (थाना वनभूलपुरा) को गौला पार्किंग के समीप रेलवे पटरी किनारे से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 10 इंजेक्शन buprenorphine hydrochloride (02ml) व 09 इंजेक्शन pheniramine maleate (10ml – AVIL) बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना वनभूलपुरा में एफआईआर संख्या–237/2025, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक मोनी टम्टा
2. कॉन्स्टेबल सुच्चा सिंह
3. कॉन्स्टेबल नरेन्द्र गिरी


