उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-सरस आजीविका मेले में क्रेता और विक्रेता के बीच हुआ संवाद कार्यक्रम

Ad

हल्द्वानी – हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दौरान द्वितीय दिवस रविवार को क्रेता एवं विक्रेता के बीच संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नैनीताल जिले के आठों विकास खण्डों से आए स्वयं सहायता समूहों के 100 से अधिक उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ग्रामोथान परियोजना (रीप) द्वारा आयोजित क्रेता-विक्रेता कार्यशाला में महिला उद्यमियों एवं विक्रेताओं के बीच संवाद एवं बाजारी अनुबंध पर चर्चा की गई। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि महिला समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है,उनके उत्पादों को बेहतर बाजार कैसे उपलब्ध हो तथा वह किस प्रकार अपनी आजीविका को आगे बढ़ा सकें उसी उद्देश्यों को लेकर ये सरस आजीविका मेला व यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है,सभी इस कार्यशाला में दी गई विभिन्न जानकारी का लाभ अवश्य उठाएं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने अवगत कराया कि प्रदेश में महिलाओं की आर्थिकी उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा महिला समूहों हेतु अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं,आज समूह की महिलाएं निरंतर आगे बढ़ रही हैं।

 

कार्यशाला में संचालन जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोथान नैनीताल डॉ सुरेश मठपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम उत्थान परियोजना अंतर्गत नैनीताल जिले में 50 सरकारों एवं 500 समूह के माध्यम से 50000 से अधिक ग्रामीण परिवार जुड़े हुए हैं और अपनी आजीविका को बढ़ा रहे हैं।

 

कार्यशाला में 10 से अधिक विक्रेताओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं समूह के उत्पादों को क्रय करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान समूह सदस्यों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शन भी लगाई गई जिसमें दाल, मसाले अन्य उत्पाद जिसमें जूट के उत्पाद शहद, दुग्ध उत्पाद, हर्बल उत्पाद के अतिरिक्त लोककला प्रदर्शनी आदि लगाई गई।

 

इस दौरान 10 पशु सखियों को किट भी वितरित किए गए। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला समूहों की सदस्यों द्वारा एक दूसरे को अपने कार्यों व अनुभवों को सांझा किया गया। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला समूह की सदस्य,क्रेता-विक्रेता, विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles