Haldwani:-एसडीएम कोर्ट परिसर में सुराज सेवा दल का धरना-प्रदर्शन, स्थायी राजधानी और लाल निशान कार्रवाई पर प्रशासन को घेरा


हल्द्वानी – हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट परिसर में आज सुराज सेवा दल ने ज़ोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के मुख्य पदाधिकारियों में रमेश चंद्र जोशी, विशाल शर्मा और आर.पी. सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताते हुए कहा कि स्थायी राजधानी को लेकर सरकार टालमटोल कर रही है, जबकि जनता लंबे समय से स्पष्ट घोषणा की मांग कर रही है। सुराज सेवा दल के नेताओं का कहना था कि स्थायी राजधानी का मुद्दा केवल चुनावी वादों तक सीमित कर दिया गया है, जबकि यह उत्तराखंड के भविष्य और जनता की सुविधा से जुड़ा अहम विषय है। उन्होंने मांग की कि हल्द्वानी को स्थायी राजधानी घोषित करने पर तुरंत निर्णय लिया जाए, जिससे पहाड़ और मैदान दोनों क्षेत्रों के लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं समान रूप से मिल सकें।
इसके साथ ही, उन्होंने हाल ही में हल्द्वानी में की जा रही लाल निशान की कार्रवाई पर भी तीखी आपत्ति जताई। उनका कहना था कि प्रशासन बिना किसी ठोस समाधान और पुनर्वास योजना के लोगों को बेघर करने की तैयारी में है, जो मानवीय दृष्टिकोण से गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई जारी रखी, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने साफ कहा कि जनता की समस्याओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जल्द ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की भी घोषणा की। एसडीएम कोर्ट परिसर में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा, जिससे माहौल शांतिपूर्ण बना रहा।



