उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को मिली जमानत, जांच रहेगी जारी..

Ad

हल्द्वानी – उत्तराखंड की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ज्योति अधिकारी को बड़ी राहत मिली है। हल्द्वानी स्थित एसीजे (ACJ) कोर्ट सेकेंड ने उन्हें जमानत दे दी है। ज्योति अधिकारी बीते गुरुवार से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थीं।

ज्योति अधिकारी पर उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवताओं के अपमान का आरोप है। इसके अलावा उन पर सार्वजनिक रूप से दराती लहराने का भी आरोप लगाया गया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं, जिसके बाद कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को जमानत देने का आदेश जारी किया। जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है, वहीं मामले को लेकर सामाजिक संगठनों में अब भी नाराजगी देखी जा रही है।

फिलहाल इस प्रकरण में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और मामले की जांच के आधार पर अगली सुनवाई में स्थिति स्पष्ट होगी। इधर ज्योति अधिकारी की ओर से कोर्ट में पेश वकील जितेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव कपूर और किरन पन्त ने बताया कि जमानत के लिए उन्होंने मजबूत पैरवी की जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है।

Ad

Related Articles