उत्तराखण्ड

Haldwani:- चर्चित ठेकेदार धनंजय गिरी की 10 वारंटों में कोर्ट से जमानत…पड़े पूरी खबर

हल्द्वानी:- चर्चित ठेकेदार धनंजय गिरी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था है जिसके बाद कुछ ही घंटो में धनंजय की 10 वारंटो में बेल हो गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने धनंजय से जरूरी पूछताछ भी की उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने उसे बेल दे दी है आपको बता दे की धनंजय ने कई लोगों को चेक भी दे रखे थे जिसमें अधिकांश बाउंसिंग के मामले हैं। SSP प्रहलाद नारायण द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को आरोपियों की शत प्रतिशत तमिल किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में वारंटियो के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा माननीय न्यायालय में जारी वारण्ट के क्रम में लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त धनन्जय गिरी को गिरफ्तार किया गया था एवं वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसको बेल मिल गई है ।जानकारी के लिए बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदार धनंजय गिरि को कोतवाली पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया था ।साल 2019 और 2021 में दर्ज हुए दो मामलों में फरार चल रहा था। सुभाष नगर निवासी धनंजय गिरि के खिलाफ 2019 और 2021 में हल्द्वानी निवासी अब्दुल हई और उमा पीताम्बर की ओर से चैक बाउंस के दो मामले दर्ज हुए थे। पुलिस के मुताबिक मामला लाखों रूपए से जुड़ा हुआ था। दोनों मामलों में आरोपी धनंजय को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह फरार चल रहा था।हल्द्वानी सेशन कोर्ट ने उसके खिलाफ दोनों मामलों में गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे।

Related Articles