उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-सत्यापन अभियान: 17 लोगों पर कार्रवाई, 7 मकान मालिकों पर 70 हजार का जुर्माना

Ad

हल्द्वानी – नैनीताल जिले में अपराध नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर वनभूलपुरा क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी व लालकुआं क्षेत्राधिकारी दीपशिखा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने किराएदारों, मजदूरों, चौकीदारों व घरेलू सहायकों का सत्यापन न कराने पर कुल 17 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की और 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही ‘पहचान एप’ के माध्यम से भी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके अलावा किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 7 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 10-10 हजार रुपये की दर से 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। संबंधित रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के सत्यापन अभियान क्षेत्र में जारी रहेंगे। जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों, कर्मचारियों और घरेलू सहायकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाएं, अन्यथा उन्हें सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles