उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस की कड़ी कार्रवाई, तीन जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद भर में अवैध सट्टा और जुआ गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, वनभूलपुरा पुलिस ने शनिवार रात एक और सफलता दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक वनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन से आगे पार्किंग क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

मौके से 52 ताश के पत्ते और ₹3380 नकद बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम की धारा 13G के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार जुआरी

1. फजले अहमद, पुत्र इकबाल हुसैन, निवासी हनीफ होटल, लाइन नं.-8, थाना वनभूलपुरा, जनपद नैनीताल

2. मोहम्मद रफी, पुत्र रफीक, निवासी लाइन नं.-17, आजाद नगर, गफूर हलवाई के पीछे, थाना वनभूलपुरा

3. जिब्राइल, पुत्र नबी अहमद, निवासी मोहम्मदी चौक के पास, इंदिरा नगर, थाना वनभूलपुरा

पुलिस टीम —

1. अ0उ0नि0 हेमंत कुमार

2. का0 नरेंद्र गिरी

3. का0 सुच्चा सिंह

Ad Ad Ad

Related Articles