Haldwani:-नशा मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल स्टोर पर बड़ी छापेमारी, अवैध नशे की दवाइयां बरामद


हल्द्वानी – उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत हल्द्वानी में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिमा अग्रवाल के आदेश पर सोमवार को इंदिरानगर छोटी रोड स्थित केजीएन मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान टीम को भारी मात्रा में अवैध नशे की दवाइयां बरामद हुईं। पुलिस ने मौके पर ही मेडिकल स्टोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी और बरामद दवाइयों को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
आईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ यह जंग लगातार जारी रहेगी और ऐसे मेडिकल स्टोर या व्यक्ति जो नशे के कारोबार में लिप्त पाए जाएंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए पुलिस हर स्तर पर काम कर रही है।
वहीं, प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समाज के सहयोग के बिना इस बुराई को जड़ से खत्म करना संभव नहीं है।
यह छापेमारी हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे नशा मुक्ति अभियान की एक बड़ी कड़ी मानी जा रही है, जिसने नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है।


