उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Uttarakhand:-धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

Ad

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाने जा रही है। बैठक में इस दिशा में नियमों को मंजूरी मिलने की संभावना है, जिसके लिए कैबिनेट की पूर्व मंजूरी लेना जरूरी था।

राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद यह बैठक हो रही है, जिसके चलते उम्मीद है कि 26 जनवरी को समान नागरिक संहिता लागू करने की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

इसके अलावा बैठक में अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। इनमें हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने, हेली सेवा का संचालन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा, आगामी बजट और कुछ विभागों की सेवा नियमावली जैसे विषय शामिल हैं।

Related Articles