Haldwani:-नेशनल गेम्स फुटबॉल में केरल ने अपने नाम किया गोल्ड, उत्तराखंड को मिला सिलवर


हल्द्वानी – 38वें राष्ट्रीय खेलों के पुरुष फुटबाल मैच का खिताब केरल ने उत्तराखंड को एक गोल से हराकर जीत लिया। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कई प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बारह हजार से अधिक दर्शकों से खचाखच भरे गौलापार के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की रौनक आज देखने लायक थी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के पुरुष फुटबाल मैच का फाइनल मजबूत केरल और मेजबान उत्तराखंड के बीच खेला गया। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दोनों टीमों ने असफल प्रयास किए। 52वें मिनट में केरल के खिलाड़ी ने आसान फील्ड गोल कर बढ़त बना ली। खेल के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी चोटिल हो गए। 74वें मिनट में केरल के दो खिलाड़ियों को खतरनाक खेल के लिए पीला कार्ड दिखाया गया। 89वें मिनट में उत्तराखंड के शैलेंद्र ‘गिन्नी’ को रेड कार्ड दिखाया गया। बचे हुए समय में उत्तराखंड ने 10 खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने का प्रयास किया लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद वे सफल नहीं हो सके। केरल की टीम ने स्टेडियम में घूम-घूम कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।