उत्तराखण्डउधम सिंह नगरज़रा हटके

Kichchha:-एसटीएफ यूनिट कुमाऊं और पुलभट्टा पुलिस ने 435 किलो गांजे सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Ad

रुद्रपुर – एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने एक एक बड़े नशे के सौदागर पर शिकंजा कसा है, नशे के सौदागरों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है, और नशे के कारोबारियों को उनके असली ठिकाने तक पहुंचने का काम कर रही है, संयुक्त पुलिस टीम ने झारखंड से लाई गई गांजे की बड़ी खेप सहित एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है , पुलिस ने इस बड़े तस्कर के कब्जे से कट्टों में लाया जा रहा 435 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ से अधिक बताईं जा रही है, एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह को सूचना मिली कि झारखंड से गांजे की बड़ी खेप लाई जा रही है जिसे एक तस्कर ट्रक से उत्तराखंड ला रहा है, और वह उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर चुका है, सूचना मिलने पर पुलभट्टा पुलिस ने सीमा क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी , और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, संयुक्त पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक ‌को रोक लिया , ट्रक चालक की शिनाख्त पहलवान राजू पुत्र रहमत अली के तौर पर हुई जो गांव वेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, पुलिस के मुताबिक शिकंजे में आया तस्कर लंबे अर्से से जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में नशे की सप्लाई कर रहा था, पुलिस टीम में एस आई एसटीएफ केजी मठपाल,एस आई बृज भूषण गुगरानी, और पुलभट्टा पुलिस शामिल हैं।

Related Articles