Lalkuan:-AI वीडियो विवाद: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ कोतवाली पहुंचकर की कार्रवाई की मांग


लालकुआँ (उत्तराखंड) – भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जारी एक कथित एआई वीडियो को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
वीडियो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जुड़ी सामग्री को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर दानू एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता लालकुआँ कोतवाली पहुंचे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाल बृजमोहन राणा को एक तहरीर सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संबंधित वीडियो भ्रामक है और इससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वीडियो में ऐसे बयान दर्शाए गए हैं, जो उनके अनुसार कांग्रेस नेताओं द्वारा कभी नहीं दिए गए। उनका कहना है कि इस प्रकार की सामग्री जनता को भ्रमित करने वाली है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि जनता अब रोजगार, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सवाल उठा रही है और ऐसे समय में इस तरह के वीडियो राजनीतिक वातावरण को प्रभावित कर सकते हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि वीडियो को शीघ्र हटाया जाए तथा मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो पार्टी आगे आंदोलन करने पर मजबूर हो सकती है।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, कुंदन मेहता, प्रमोद कालौनी, गिरधर बम, महिला नेत्री बिना जोशी, प्रदीप पर्थ्याल, कमल दानू, लक्ष्मण धपोला, दीपक बत्रा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





