Lalkuan:-सर्विस रोड व लाइटिंग के अभाव से बढ़ रहा खतरा, बढ़ते हादसों से नाराज़ पूर्व कैबिनेट मंत्री


लालकुआँ – लालकुआँ क्षेत्र में बरेली रोड (बबुरगुमटी से गोरापड़ाव) पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री के सुपुत्र, युवा कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल ने बताया कि बरेली रोड के दोनों ओर बसे किसान बाहुल्य आबादी क्षेत्रों—बबुरगुमटी, हल्दूचौड़, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू और मोतीनगर—में एनएचएआई द्वारा शुरू से ही बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड के अभाव, अव्यवस्थित कट तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन की जान को खतरा बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कई राजकीय व निजी इंटर कॉलेज, गायत्री शक्तिपीठ, महालक्ष्मी मंदिर सहित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक तथा जिला सहकारी बैंक जैसी प्रमुख संस्थाएं स्थित हैं। इसके बावजूद सड़क सुरक्षा से जुड़ी मूलभूत व्यवस्थाओं की अनदेखी किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल ने कहा कि इस गंभीर विषय को लेकर उन्होंने एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा एनएचएआई को कई बार लिखित और दूरभाष माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन सुझावों को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में मांग की गई है कि आबादी क्षेत्रों में दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए, हाईवे पर बने कटों को सुव्यवस्थित किया जाए तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र बैठक आयोजित कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।





