Lalkuan:-पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार


लालकुआं/रामनगर– नशे के खिलाफ पुलिस का जबरदस्त प्रहार जारी है, देव भूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने कमर कश रक्खी हैं, इसी क्रम में आज दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को अवैध शराब साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली लालकुआ-
चैकिंगके दौरान हल्दुचौड़ गोला गेट जग्गी लालकुआं से भूपेंद्र पुत्र रूप सिंह निवासी हरिपुरा फुटकुआ रामपुर रोड हल्द्वानी को वाहन स्कूटी न0 UK04R-2209 से गोला मजदूरों को बेचने के लिए लाई जा रही एक प्लास्टिक के कट्टे में 80 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है !
इसी क्रम में कोतवाली रामनगर में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रामनगर छोई क्षेत्र में जरनैल सिंह उर्फ बिटटू पुत्र बच्चन सिंह उम्र- 38 वर्ष निवासी- गोबरा नं0 4 थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को कुल 60 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त के विरूद्ध 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया ।