“त्योहारों में सुरक्षा पर नैनीताल पुलिस अलर्ट — नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई!”


नैनीताल – आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद भर में ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। अभियान के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि त्योहारों के दौरान सड़क हादसों की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में नशे की हालत में वाहन न चलाएं। पुलिस का यह प्रयास जनता की सुरक्षा एवं सड़क पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


