उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

Nainital:-पुलिस ने 1 किलो 643 ग्राम चरस के साथ 03 युवकों को किया गिरफ्तार – पढ़े ख़बर

Ad

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु एवं न्यू ईयर के जश्न के दौरान सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राइम नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में दिनांक 30/12/24 को थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत कालापातल से ज़स्टा रिज़ॉर्ट को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK04L 9610 पर सवार तीन युवकों को रोकने पर चैक किये जाने पर तीनों के कब्जे से कुल 01 किलो 643 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिन्हें गिरफ्तार कर थाना मुक्तेश्वर में धारा- 8/20/60 NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ पर युवकों ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र से स्वयं चरस एकत्र कर हल्द्वानी अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचने ले जा रहे थे पुलिस की सघन चैकिंग अभियान में गिरफ्तार हो गए।

गिरफ्तारी-

  • 1- नितिन सिंह पुत्र जीवन सिंह लोधियाल निवासी ग्राम लोध थाना मुक्तेश्वर उम्र 21 वर्ष

2- हरिश्चंद्र पुत्र नरेंद्र लाल निवासी हरि नगर अकसोड थाना मुक्तेश्वर उम्र 21 वर्ष

3- रोहित कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी हरी नगर अकसोडा मुक्तेश्वर उम्र 23 वर्ष

बरामदगी-

क्रमशः 792.5 ग्राम, 403 ग्राम, 447.5 ग्राम कुल- 01 किलो 643 ग्राम चरस

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles