नैनीताल पुलिस का भरोसेमंद अभियान, 206 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर नागरिकों को लौटाई खुशियाँ


नैनीताल – नव वर्ष के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए एक सराहनीय कार्य किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने 206 फरियादियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर नव वर्ष की सौगात दी। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत 33 लाख 46 हजार 200 रुपये आंकी गई है।
माह नवंबर से दिसंबर के दौरान नैनीताल पुलिस मोबाइल ऐप एवं CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। SSP नैनीताल द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को मोबाइल फोन बरामद करने के सख्त निर्देश दिए गए।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा एवं एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक प्रभारी मोबाइल ऐप/साइबर सेल श्री गणेश सिंह मनोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों व IMEI नंबरों के आधार पर CEIR पोर्टल के माध्यम से तकनीकी जांच की।
जांच में मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में सक्रिय पाए गए। कड़ी मेहनत और सतत प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने विभिन्न ब्रांड के कुल 206 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए।
अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर सभी फरियादी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने SSP नैनीताल व नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बरामद मोबाइल फोन का विवरण
आईफोन – 02
सैमसंग – 25
ओप्पो – 42
वन प्लस – 14
रेडमी / रियलमी – 42
वीवो – 43
पोको – 08
अन्य मोबाइल – 30
कुल मोबाइल फोन – 206
अनुमानित कुल मूल्य – ₹33,46,200/-
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
▪️ निरीक्षक – श्री गणेश सिंह मनोला
▪️ हेड कांस्टेबल – बलवंत सिंह
▪️ कांस्टेबल – रामचंद्र प्रजापति
अगर आप चाहें तो मैं इसे
✔️ ब्रेकिंग न्यूज़ फॉर्मेट,
✔️ सोशल मीडिया पोस्ट,
✔️ यूट्यूब स्क्रिप्ट,
✔️ या महिला एंकर न्यूज़ स्क्रिप्ट (हिंदी)
में भी तैयार कर सकता हूँ।





