

New delhi:- सुप्रीम कोर्ट ने उतर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार के जारी आदेश पर लगाई रोक लगा दी है आपको बता की यूपी उत्तराखंड और एमपी तीनों सरकारों ने काबड़ यात्रा के दौरान दुकानों में नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए थे दुकानदारों को फिलहाल अपनी पहचान बताने की जरूरत नही है । सुप्रीम कोर्ट में अब 26 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है उसमे देखना होगा एससी का क्या पूरा आता है फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की नाम नहीं बस भोजन की पहचान बताए।