उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Nainital:-सुरक्षा को नई मजबूती: दोगड़ा में पुलिस चेक पोस्ट शुरू, स्थानीय लोगों ने उठाया राहत का कदम

Ad

भुजियाघाट (नैनीताल) – जनता की सुरक्षा और स्थानीय सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भुजियाघाट क्षेत्र के दोगड़ा में नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम की जमकर सराहना की।

कई वर्षों से स्थानीय लोगों और प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की जा रही थी ताकि सार्वजनिक स्थलों पर गलत गतिविधियों पर अंकुश लग सके और क्षेत्र में सुरक्षित माहौल बन सके।

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/ट्रैफिक, नैनीताल) ने चेक पोस्ट के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल के साथ मिलकर विभिन्न संस्थाओं से समन्वय करते हुए यह स्थान तय किया गया।

आज काया आयुर्वेदिक कॉलेज दोगड़ा के सहयोग से चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया। इस चेक पोस्ट में अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार सहित चार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जो क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान काया मेडिकल कॉलेज की टीम ने नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

उद्घाटन अवसर पर सीओ नैनीताल अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल, काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के एमडी अशोक पाल व घनश्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, ग्राम प्रधान मुन्नी जीना, बीडीसी पंकज सूर्या, प्रधान कमल जंतवाल, शेखर भट्ट समेत पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय जनता ने चेक पोस्ट स्थापना के लिए नैनीताल पुलिस का आभार जताया और इसे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अहम कदम बताया।

Ad Ad Ad

Related Articles