राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नैनीताल पुलिस ने किया प्रतिमाओं का अनावरण


महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर एसएसपी नैनीताल ने किया प्रतिमाओं का अनावरण, कर्मियों को आदर्शों पर चलने का किया आह्वान
हल्द्वानी – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुदेशीय भवन, हल्द्वानी में महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस बल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांधी जी से सत्य और अहिंसा की प्रेरणा मिलती है, वहीं शास्त्री जी से हमें मेहनत और समर्पण की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मी महापुरुषों के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाने में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी नैनीताल ने जयंती को स्वच्छता के प्रतीक दिवस के रूप में मनाते हुए पुलिस विभाग में कार्यरत पर्यावरण मित्रों (स्वच्छकों) को उत्साहवर्धन हेतु उपहार भी वितरित किए।
इस अवसर पर श्री प्रकाश चंद्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी समेत अन्य अधिकारी/कर्मियों ने भी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए।
इसके अतिरिक्त एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने पुलिस लाइन नैनीताल में प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। वहीं जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण व माल्यार्पण कर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम में श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, श्री जितेंद्र कुमार उप्रेती निरीक्षक अभिसूचना, श्री पूरन राम आगरी वाचक, श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी डीसीआरबी, श्री राजेश यादव प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


