पुलिस ने अपनाया कड़ा रुख,मुठभेड़ के बाद एक ओर नशा तस्कर गिरफ्तार,पांच लाख की कीमत की 140 ग्राम स्मेक बरामद


ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में जनपद पुलिस ने एक ओर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, नशा तस्करों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा खासे एक्शन में नजर आ रहे हैं और लगातार जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उनकी कमर तोड़ने का सिलसिला जारी है राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प को साकार करने में ऊधम सिंह नगर पुलिस अहम भूमिका निभा रही हैं और नशे के कारोबार में लिप्त सौदागरों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस ने 140 ग्राम स्मेक सहित मुठभेड़ के बाद एक शातिर दिमाग तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार कुलविंदर सिंह उर्फ किदू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता के पैरों में गोली मार कर उसे गिरफ्तार किया है मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में अवगत होते हुए पुलिस के अधिकारियों से जानकारी ली है किदू के कब्जे से बरामद की गई स्मेक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 लाख रुपए बताई गई है पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पहले भी स्मेक की तस्करी में थाना सितारगंज थाने से जेल जा चुका है, पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाला रही है पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प को पूरा करने में ऊधम सिंह नगर अहम भूमिका निभा रही हैं जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता थाना पुलिस ने ग्राम पसैनी से अधिकांश नशा तस्करी की सूचना मिल रही थी सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव पसौनी में जाकर गस्त के दौरान देर रात करीब 12.30 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को देखा जो जंगल की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा था,जिस पर पुलिस को देखकर युवक ओर तेजी से आगे बढ़ने लगा पुलिस ने उसका पीछा किया उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उस फायरिंग कर दी और उसके दोनों पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया उसका नाम कुलविंदर सिंह उर्फ किदू है और वो पसैनी थाना नानकमत्ता का रहने वाला है और जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के थाना बहेड़ी से स्मेक लाकर उसकी तस्करी करता है, पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और 4 कारतूस सहित 140 ग्राम स्केम बरामद हुई, बरामद स्मेक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपए बताई गई है उक्त व्यक्ति स्मेक और वन तस्करी के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है, आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।