उत्तराखण्डकालढूंगीक्राइम

Kaladhungi:-स्मैक तस्करी के तीन कारोबारीयों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

Ad

कालाढूंगी – कालाढूंगी नगर में स्मैक कारोबारीयो पर पुलिस द्वारा लगतार समेक तस्करी करने वालो पर हर रोज शिकंजा कसा जा रहा है अभी हाल ही मे कालाढूंगी पुलिस ने 5 दिन के भीतर ही ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाही करते हुए स्मैक तस्कर व कच्ची शराब के अवैध तस्करो को पकड़कर जेल भेजा है लेकिन नगर में स्मैक कारोबार हर रोज बाहरी राज्यों से स्मैक तस्करी बढ़ती जा रही थी। युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। हैरत की बात यह है कि पुलिस स्मैक कारोबारियों पर भी लगतार कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन नगर में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। स्मैक विक्रेता नगर में फिरसे अपनी पैठ गहरी करते जा रहे हैं। नगर के कई ऐसे सुनसान स्थानों पर समेक तस्करी करने बाले यहाँ स्मैक बेचते है यहाँ स्थित कई ऐसे वार्ड सहित गुलज़ारपुर बंकी हुडकियां इनकी चपेट में हैं।नशा एक ऐसी बुराई है जो समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे को बर्बादी का घर कहा जाता है क्योंकि नशा चाहे कोई भी हो व्यक्ति और उसके परिवार दोनों के जीवन में जहर घोल देता है। जहां एक ओर नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, बही पुलिस भी इन पर नकेल कस रही वहीं हर दिन बच्चों से लेकर बूढ़े तक नशा करते नजर आ रहे हैं। नगर मे ही बल्कि महानगर के शहरो और गांव में भी इसका कारोबार तेजी से फैल रहा है। नगर की अधिकांश युवा पीढ़ी नशे की पकड़ में आ चुकी है। जिसमे लड़की भी यहाँ हुड़किया चोड़ के जंगलों में स्मैक पीती है। इतना ही नहीं छोटे-छोटे गरीब बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं और उनका हंसता खेलता बचपन नशे के शिकंजे में जकड़ता जा रहा है। छोटे -छोटे बच्चों को पन्नी में सिलोचन पंचर जोड़ने की ट्यूब से नशा करने की लत लग गई है। यह लत इस कदर बढ़ चुकी है कि वह बच्चे अब रोटी के बिना तो रह सकते हैं लेकिन नशे के बिना नहीं। नशे के आदि हो चुकें नशेड़ी चोरी, लूटमार, रेप आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Related Articles