Haridwar:-झूटी लूट के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, ऐसे सुलझाई गुत्थी


हरिद्वार – लूट की झूठी घटना का नाटक रचने वाले फाइनेंस कर्मी की साजिश को झबरेड़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पर्दा फास कर दिया। बीते 2 अप्रैल को अरुण कुमार, निवासी ग्राम जौली डिडोला, थाना नागल, जिला हरिद्वार ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मोलना-खजूरी रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उससे मारपीट कर पैसों से भरा बैग छीन लिया।
लूट जैसी गंभीर वारदात की जानकारी मिलते ही थाना झबरेड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच शुरू की। पूछताछ में अरुण कुमार के बयान संदिग्ध नजर आए। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अरुण के मोबाइल का डाटा चेक किया। गूगल मैप टाइमलाइन डाटा से अरुण के बयानों में झोल साफ नजर आया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुद ही सच्चाई उगल दी।
अरुण ने स्वीकार किया कि उसे ₹54,000 की सख्त जरूरत थी। बेहड्की गांव से रकम कलेक्ट करने के बाद लौटते समय लालच आ गया और उसने खुद ही अपनी बाइक खेत में गिरा दी। इसके बाद मैनेजर और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे डाली। दरअसल, उसने पैसे पहले ही बेहड्की निवासी अमरेश के पास सुरक्षित रखवा दिए थे।पुलिस ने अमरेश से संपर्क किया तो उसने भी पैसे रखने की पुष्टि की।
अपनी गलती मानते हुए अरुण कुमार ने माफी मांगी। पुलिस ने धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत ₹5,000 का जुर्माना लगाया और कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना झबरेड़ा अजय सिंह, व0उ0नि0 संजीव चौहान, उ0नि0 नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल रामवीर और कांस्टेबल रणवीर शामिल रहे।